देवब्रत मंडल
गया रेलवे अस्पताल में कार्यरत रेलकर्मी निजामुद्दीन के सरकारी आवास से गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बाइक की चोरी कर ली। अपराधियों ने गेट में लगे ताले को काटकर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित रेलकर्मी निजामुद्दीन ने बताया कि गुरुवार की रात वे लोको कॉलोनी स्थित रेलवे अस्पताल में ड्यूटी पर थे। उनके लोको कॉलोनी स्थित आवास संख्या 582/ए के आवासीय परिसर में लगी बाइक ग्लैमर बीएस-6 मॉडल रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02AY 5397 का लॉक तोड़कर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे तक उनके आवास पर परिवार के लोग जागे हुए थे। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि जिस स्थान पर बाइक लगा कर रखे थे, उस जगह पर नहीं है। इसके बाद देखा कि आवासीय परिसर में लगा गेट का ताला कटा हुआ है। निजामुद्दीन लोको कॉलोनी स्थित रेलवे अस्पताल में हॉस्पिटल अस्सिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि सुबह घर से पुत्र ने फोन पर बाइक चोरी चले जाने की घटना की जानकारी दी तो ड्यूटी समाप्त कर आवास पर आए। उन्होंने बताया कि इस घटना की लिखित सूचना डेल्हा थाना प्रभारी को देकर इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
Leave a Reply