गया में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर पाइप लोडेड पिकअप वाहन को लूटा

बोलेरो सवार अपराधियों ने पटना से गया जिले के शेरघाटी के लिए चले पाइप लोडेड पिकअप वाहन को बीथोशरीफ मोड़ के पास लूट लिया। घटना बुधवार की रात लगभग ढाई बजे की बताई जाती है। अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चालक को लोहे के राॅड से पिटा और पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर दिया। जिससे ड्राइवर बेहोश हो गया और अपराधी पाइप लोडेड पिकअप को लेकर भाग गए। पीड़ित ड्राइवर पटना जिले के गौरीचक थाने के सराफाबाद गांव के रहने वाले रविरंजन कुमार ने चाकन्द थाने में  पिकअप लूट को लेकर आवेदन दिया है। ड्राइवर ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि बुधवार की रात लगभग दस बजे पटना में नेशनल टाटा पाइप के गोदाम से पिकअप में पाइप लोड कर शेरघाटी के निकले थे।रात में लगभग ढाई बजे मेरी गाड़ी बीथोशरीफ मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से बोलेरो ओवरटेक कर पिकअप को आगे से कवर कर लिया। बोलेरो सवार दो युवक पिस्टल लिए आए पिकअप का शीशा तोड़ दिया और मेरे सिर पर मार पिस्टल के बट से मार दिया जिससे मैं बेहोश होकर गिर पड़ा।अपराधी मेरे जेब में रहे साढ़े पांच हजार रुपए लूट लिया और पिकअप लेकर भाग गए। जब होश में आया तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल ड्राइवर रविरंजन का सरकार अस्पताल इलाज कराया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधी व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने घटनास्थल का जायजा लिया।डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर इसका उद्भेदन जल्दी ही कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट – अजीत कुमार