राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चरोखरी पंचायत में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों ने मंदिरों में पूजा-पाठ कर तरह तरह के झांकी, और शोभा यात्रा निकाली। पूरा प्रखंड क्षेत्र ही राममय और और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान होते रहा। वहीं इस मौके पर फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के चरोखरी गांव में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के रूप मनमोहक झांकी निकाली गई एवं डीजे के साथ रामधुन पर जम कर झूमते रहे। ये शोभायात्रा चरोखरी गांव से निकल कर पूरे पंचायत भ्रमण करते हुए जम्हेता मोड़ पहुंचा तत्पश्चात वहां से गणेशीडीह गांव होते पुनः चरोखरी गांव पहुंचकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामवासी जुलूस में शामिल रहे।वहीं इस शोभायात्रा में भगवान राम के रूप में गुरदयाल यादव , लक्ष्मण जी के रूप में अरविंदलाल आडवाणी, माता सीता के रूप में रौशन कुमार तथा हनुमान जी के रूप में पिंटू कुमार ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। झांकी को लेकर फतेहपुर प्रशासन के द्वारा कड़ी व्यवस्था किया गया था।