बंगाली बीघा का रहनेवाला कुख्यात अपराधी आरपीएफ़ के हत्थे चढ़ा

देवब्रत मंडल

आरपीएफ पोस्ट में गिरफ्तार मुकेश दास


मंगलवार को आरपीएफ गया की टास्क टीम ने वर्षों से चलती ट्रेन से सामानों की चोरी करने वाले आदतन कुख्यात अपराधी मुकेश दास को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले कई सालों से इस तरह के अपराध को अंजाम देते आ रहा है। जिसे 2009 में भी आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पिछले साल ही चोरी के एक कांड में इसकी तलाश की जा रही थी। गया आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि मुकेश दास की उम्र 45 वर्ष है। जो चंदौती थाना क्षेत्र के बंगाली बीघा का रहनेवाला है। जो आरपीएफ गया कांड संख्या 30/ 2023 दिनांक 20. 12. 23 अंतर्गत धारा 03 आरपी यूपी एक्ट का वांछित फरार अभियुक्त था। निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि मुकेश दास को आरपीएफ पोस्ट, गया द्वारा पूर्व में भी गेहूं चोरी के मामले में वर्ष 2009, 2014 एवं 2015 में तीन बार जेल भेजा गया था। जो वर्तमान में जमानत पर चल रहा था। उन्होंने बताया कि खास मुखबिर की सूचना पर एक टीम गठित कर छापेमारी करते हुए मुकेश को गिरफ्तार किया है।