प्रसव पीड़ा से परेशान रेलयात्री को रेल चिकित्सक ने पहुंचाई मदद, किया गया रेफर

देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर इलाज करते चिकित्साकर्मी

गया जंक्शन पर ट्रेन से सफर कर रही एक रेलयात्री प्रसव पीड़ा से परेशान थी। जिसकी सूचना तत्काल गया रेल अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही अस्पताल से चिकित्सक के नेतृत्व में टीम गया जंक्शन पहुंची। जिसका प्राथमिक उपचार प्लेटफॉर्म पर किया गया। इसके बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया। रेल अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को एक यात्री के तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। महिला प्रसव वेदना से परेशान थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। महिला का नाम शगुनी देवी पति गुड्डू मांझी बताया गया है। जो गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के टनकुप्पा की रहने वाली है। गया रेल अनुमंडल अबीबीस्पताल के डॉ. रवि शंकर पांडेय एवं उनकी चिकित्सा टीम स्टेशन पहुंचे एवं प्राथमिक उपचार के पश्चात मरीज को बेहतर चिकित्सा हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेल अस्पताल के एंबुलेंस से भेजा गया।