गुरारू में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कोंच, महताब अंसारी

गया-डीडीयू रैलख पर गुरारू में ट्रेन से कटकर खैरा निवासी एक युवक की मौत मंगलवार की शाम हो गई। उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी अनुसार कोंच प्रखंड के ग्राम पंचायत सिमरा अंतर्गत खैरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार (30) पिता सीताराम यादव बाइक से किसी कार्य को लेकर गुरारू बाजार गया हुआ था। वापस लौटते समय गुरारू गुमटी बंद रहने के बावजूद बगल के रास्ते से बाइक को लेकर क्रॉस कर रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।