अपनी जीत पर कहा- ये उनकी नहीं, गया सहित मगध के सारे अधिवक्ताओं की जीत है
✍️देवब्रत मंडल
बिहार बार काउंसिल के चुनाव में दूसरी बार सदस्य चुने गए गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु का गया बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। गया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवनिर्वाचित बिहार बार काउंसिल के सदस्य मुरारी कुमार हिमांशु को बुके देकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर गया बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने श्री हिमांशु को अपना आशीर्वाद दिया। वहीं कई सदस्यों ने इस जीत पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गया बार एसोसिएशन की एकजुटता का परिणाम है कि गया के सचिव बिहार बार काउंसिल के दुबारा सदस्य निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर बिहार बार काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य मुरारी कुमार हिमांशु ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि गया बार एसोसिएशन के साथ साथ मगध प्रमंडल के सभी अधिवक्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को हर स्तर पर दूर कराने की कोशिश में सफल रहे और आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि अधिवक्ताओं के कल्याण और उनकी समस्याओं को लेकर मुखर होकर प्रयत्नशील रहूंगा।
Leave a Reply