बण्डाबीघा डेल्हा का रहने वाला आकाश रेल संपति के साथ पकड़ा गया

देवब्रत मंडल

आरपीएफ़ पोस्ट में गिरफ्तार आरोपी

मंगलवार को आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे यार्ड में लाइन संख्या 04 पर खड़ी कोयला लदे मालगाड़ी से कोयला की चोरी करते हुए एक व्यक्ति को रंगो हाथ पकड़ा है। आरपीएफ़ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम आकाश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता दिलीप कुमार पता बंडाबीघा, थाना डेल्हा, जिला गया है। उन्होंने बताया मौके से बरामद दो बोरी कच्चा कोयला एवं दो पीस रेलवे के टाइबर के दो-दो फीट का टुकड़ा भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि taibar के लोहे का  प्रयोग बड़े- बड़े कोयले के टुकड़े को तोड़कर बोरी में भरने के लिए रेलवे लाइन के किनारे से लाया था और कोयले को जलावन का उपयोग हेतु घर ले जाने के उद्देश्य से चोरी किया था।
आरपीएफ़ के एएसआई अरबिंद कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट में 3 (रेल संपत्ति अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत कांड पंजीकृत कर अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में उपस्थापित कराया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच उपनिरीक्षक जावेद इकबाल करेंगे। बरामद रेल संपत्ति का कुल कीमत ₹1450 है।