फतेहपुर प्रखंड के कई इलाके में अयोध्या जाने के लिए घर-घर राम भक्तों ने निमंत्रण पत्र एवं अक्षत का वितरण किया. राम भक्तों की टोली में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सहित कई सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहे. डीजे की धुन पर राम भक्तों ने गुरूवार की सुबह से ही शोभायात्रा निकालते हुए को फतेहपुर,पहाडपुर,जमहेता, इटमा, शीतलपुर, डुमरी चट्टी आदि जगहों पर लोगों को राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या जाने का निमंत्रण पत्र एवं अक्षत दिया. वहीं शोभा यात्रा में शामिल रामभक्तों को जगह जगह पर ग्रामीणों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
वहीं शोभायात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने जगह-जगह पर पानी एवं चाय पिलाया. शोभा यात्रा सह निमंत्रण बाटने का नेतृत्व पूर्व विधायक डा. श्यामदेव पासवान,फतेहपुर मंडल अध्यक्ष संजय सिंह एवं बबलू सिंह द्वारा किया गया. मंडल अध्यक्ष ने बताया शोभा यात्रा सह अक्षत वितरण का कार्य प्रखंड के सभी पंचायत एवं गांव में भी किया जा रहा है. पंचायत अध्यक्ष द्वारा चलेगा. मौके पर उजाला सिंह, शशिकांत कुमार, सुजान सिंह, कृष्णा सिंह, चंद्रिका साव,अखलेश साव, ओम बाबा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Leave a Reply