दहेज से प्रताड़ित महिला ने लगाई फांसी, मौत

thevoice

पति, सास, ससुर सहित पांच नामजद


बिहार संवाददाता: गया जिले के टिकारी शहर अंतर्गत किसान टाकीज के समीप किराये के मकान में स्वजनों के साथ रह रही एक महिला रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह खबर जैसे ही घर से बाहर आयी मुहल्ले मे आग की तरह फैल गई। निजी विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्य करने वाले नवादा जिला अंतर्गत अकबरपुर थानाक्षेत्र के श्यामल पंचरुखी ग्राम के रहने वाले शत्रुघ्न कुमार अपनी 24 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी एवं मां पिता के साथ किराये के मकान में रह रहे थे। घटना की सुबह पिंकी कुमारी कमरा बन्द कर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जैसे ही यह बात पति को पता चला उन्होंने तुरंत घटना की सूचना टिकारी थाना और पत्नी के मायके वालों को दी। घटना की सूचना पर पहुंची टिकारी थाना की पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया और फांसी लगाने के कारणों की जानकारी ली।

घर के बाहर लगी आसपास के लोगो की भीड़

आसपास के लोगो के मुताबिक महिला का उसके पति के साथ अनबन हुआ था जिस कारण महिला पहले छत से कूदकर जान देने का प्रयास की। लेकिन पति ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। जिसके बाद महिला कमरे को बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वाले के आने के बाद महिला का शव फंदे से निकालकर पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पिता अश्विनी कुमार के फर्द बयान पर टिकारी थाना में दहेज के लिए उत्पीड़न और हत्या की शिकायत दर्ज कर ली गयी है। मृतिका के पति, सास और ससुर सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि स्वजनों से लिखित शिकायत पर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment