देवब्रत मंडल
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद नित्य नए कारनामे सामने आ रहे हैं। शराबबंदी लागू होने के बाद रेल पुलिस भी सख्ती बरत रही है। इसी शराबबंदी कानून के उल्लंघन करने के आरोप में सेना के एक जवान को गया रेल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। वाक्या बीती रात की है। बुधवार की रात सियालदह से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में शराब के नशे में सिर्फ हंगामा ही नहीं किया बल्कि यात्रियों के साथ शराब के नशे में बदसलूकी की। इस बात की जानकारी प्राप्त होते ही गया जंक्शन पर आई राजधानी एक्सप्रेस से गया रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव के नेतृत्व में पदाधिकारी और जवानों ने सेना के जवान राजेश कुमार को हिरासत में लेकर उसकी मेडिकल जांच करवाई। जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद सेना के जवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि राजस्थान के रहनेवाले सेना के जवान राजेश के विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323, 504, 324 एवं उत्पाद अधिनियम की संशोधित धारा 30(ए) एवं 37 (सी) के तहत कांड दर्ज कर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में में भेज दिया गया। बताया गया कि सेना के जवान जिस कोच में सफर कर रहा था उस कोच के यात्रियों के साथ आरोपी सेना के जवान राजेश ने गाली गलौज भी की थी।
Leave a Reply