देवब्रत मंडल
गया-कोडरमा ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड पर केन बम मिलने के बाद मंगलवार को दोपहर बाद से ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। बम की सूचना मिलने पर कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि अप लाइन पर एक केन बम रखा हुआ है। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन एहतियात के तौर पर रोक दिया गया। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बंसकटवा-यदुग्राम स्टेशन के बीच अप लाइन पर एक केन बम देखा गया है। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। जिसके कारण इस रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों को ऐतिहातन जहां तहां रोक दिया गया है। गया से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है। वहीं आसपास के इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इधर ट्रेनों के परिचालन से जुड़े एक निरीक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सिक्योरिटी कंट्रोल को पूर्व सूचना मिली थी कि अवांछित तत्वों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर किसी प्रकार की कार्रवाई कर सकते हैं। जिसके बाद मंगलवार को बंसकटवा-यदुग्राम स्टेशनों के बीच अप लाइन पर दोपहर बाद बम मिला है। जिसको लेकर रेल प्रशासन सतर्कता बरत रही है।
रेलवे सूत्रों की माने तो आरबीएनएल के कर्मचारी ने सबसे पहले केन बम को देखा तो उसने सिक्योरिटी कंट्रोल को सूचना दी। जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। हालांकि यह भी बताया गया कि दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास रेल अभियंत्रण विभाग की ओर से परिचालन के लिए लाइन को फिट करने की सूचना कंट्रोल को दे दिया था लेकिन पुनः एहतियात के तौर पर परिचालन को रोक दिया गया है। खबर प्रेषित किए जाने तक ट्रेन परिचालन शुरू नहीं किया जा सका था। बताया गया कि जब तक बम निरोधक दस्ता द्वारा बम की जांच नहीं कर लेता है तब तक परिचालन शुरू नहीं किया जा सकता है।
Leave a Reply