बिहार के डीजीपी व एडीजी वंदे भारत ट्रेन से पहुंचे गया जंक्शन, आईजी और एसएसपी ने किया स्वागत

देवब्रत मंडल

बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी और एडीजी मेजर जनरल ए.एस.बजाज शनिवार की सुबह वंदे भारत ट्रेन से गया जंक्शन पहुंचे। इन दोनों पदाधिकारी के गया जंक्शन पर पहुंचने के पहले ही मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनील सिंह, एसएसपी आशीष भारती भी गया जंक्शन पर आ चुके थे। डीजीपी और एडीजी के सपरिवार गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद आईजी और एसएसपी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर गया आरपीएफ़ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश, रेल पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव भी द्वय अधिकारियों का स्वागत किया। गया जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।यहाँ के बाद डीजीपी आरएस भट्ठी, एडीजी जनरल ए. एस. बजाज बोधगया के लिए रवाना हो गए। जहां वे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलेंगे।