फतेहपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। बीते दो दिनों में दो बाइक की चोरी की घटना सामने आया है। गुरुवार को राजाबिगहा के पास अपराधियों ने व्यवसायी की बाइक की चोरी कर ली। दुकानदार शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम 4 -5 की संख्या में रहे युवक उनके चिकन दुकान पर चिकन खरीदने के लिए आए। एक युवक ने 10 किलो चिकन की मांग की, परंतु रात अधिक हो जाने के कारण चिकन देना संभव नहीं था। वही रात करीब 2:00 बजे उन्ही में से दो युवक फिर से दुकान पर पहुंचे। वहीं दुकान के बाहर खड़ी अपाचे बाइक की लॉक तोड़कर बाइक लेकर भाग गया। लेकिन चोरों की हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना को लेकर दुकानदार ने घटना की शिकायत फतेहपुर थाना में की है।
Leave a Reply