देवब्रत मंडल
नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट ने मकर संक्रांति के मौके पर गया रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुली, रिक्शा चालक, एवं अन्य जरूरतमदों को कंबल दान किया। संस्था के सचिव गणेश सिंह ने बताया की बढ़ती हुई ठंड को देखते 250 कंबल का वितरण किया गया है। कार्यक्रम को सही तरीके से संचालित करने के लिए गया रेलवे पुलिस का भी सहयोग सराहनीय है। इस मौके पर गुंजा कुमारी, स्वाति बरनवाल, ममता देवी, सागर कुमार, मनोज गिरी, सुमित राज, मनीष बरनवाल, शुभासनी शिवम, राजन पाण्डेय, शेखर बरनवाल, अंजुम खानम, सतेंद्र कुमार, प्रतिमा देवी, जेम्स कुमार, निहाल कुमार बिट्टू एवं अन्य गण्यमान लोग शामिल हुए।
Leave a Reply