टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखण्ड के अख्तियारपुर में संचालित मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं राशन दुकान का प्रखंड प्रमुख ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में प्रमुख ललिता देवी ने विद्यालय में अनियमितता पाई और मामले की शिकायत बीईओ से की। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा मनमाने ढंग से संचालन किया जा रहा है। शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रमुख को विद्यालय में वित्तीय अनियमितता की भी जानकारी दी। जांच के क्रम में विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने शिक्षक विवेकानन्द विद्यार्थी पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है। इसके अलावा प्रमुख ने गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र एवं पीडीएस दुकान का भी निरीक्षण किया। प्रमुख ने पूरे मामले से अवगत कराते हुए प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख के साथ पंसस कवींद्र कुमार सिंह, जय प्रकाश शर्मा आदि लोग शामिल थे।
Leave a Reply