गया, 2 जुलाई 2024: बोधगया के विधायक एवं बिहार के पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने आज गया जिले के बिजली विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट को लेकर गहरी चिंता जताई और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
टनकुप्पा प्रखंड पहुंचकर श्री सर्वजीत ने वहां के कार्यकारी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “टनकुप्पा के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं। यह स्थिति तत्काल सुधारी जानी चाहिए।”
विधायक ने टनकुप्पा ग्रिड से तेतरिया और करियादपूर फीडरों की तुरंत मरम्मत करने का निर्देश दिया। साथ ही, फतेहपुर से टनकुप्पा तक एक नई बिजली लाइन के निर्माण की भी बात कही। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर किसानों को न्यूनतम 14 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया।
श्री सर्वजीत ने गाफा पंचायत को एक सप्ताह में बिजली ग्रिड से जोड़ने और फतेहपुर में गुरपा सब-स्टेशन का निर्माण शीघ्र पूरा करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि एक सप्ताह में बिजली व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हो। किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।”
विधायक ने जनता से भी अपील की कि वे बिजली संबंधी किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दें। “आपकी सक्रिय भागीदारी से ही हम इस संकट का समाधान जल्द कर पाएंगे,” उन्होंने कहा।
यह पहल गया जिले, विशेषकर टनकुप्पा प्रखंड के लिए आशा की किरण है। आगामी दिनों में इन निर्देशों के क्रियान्वयन पर सबकी नजर रहेगी। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद जताई है।
Leave a Reply