रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई ने गया रेलवे स्टेशन पर दो अलग-अलग घटनाओं में कई यात्रियों की जान बचाई। उप निरीक्षक अजय तिग्गा ने ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ के तहत अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए चलती ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों को सुरक्षित बचाया।
पहली घटना रात्रि 1:04 बजे घटी, जब गंगा सतलज एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13307) प्लेटफॉर्म संख्या 1 से प्रस्थान कर रही थी। एक महिला और एक बच्चे को चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते देख, उप निरीक्षक तिग्गा ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने दोनों यात्रियों को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के खतरनाक अंतर में गिरने से बचाया और उन्हें सुरक्षित रूप से ट्रेन में चढ़ाया।
इसी दिन सुबह 5:45 बजे, एक दूसरी घटना में उप निरीक्षक तिग्गा ने फिर से अपनी कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन किया। गरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12938) के प्रस्थान के समय भारी भीड़ के बीच कई यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का जोखिम ले रहे थे। तिग्गा ने फिर से हस्तक्षेप किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से ट्रेन में चढ़ने में मदद की।
दोनों घटनाएँ स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं, जो उप निरीक्षक तिग्गा की बहादुरी और समयानुकूल कार्रवाई का प्रमाण हैं।
रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उप निरीक्षक तिग्गा ने अपने कर्तव्य से परे जाकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। उनकी सतर्कता और साहस ने कई जानें बचाई हैं। यह ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।”
रेलवे अधिकारियों ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और केवल ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें या उतरे।
Leave a Reply