देवब्रत मंडल
गया संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 481130 वोट अबतक मिले हैं। वहीं राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को 380677 मत प्राप्त हुए हैं। जीतन राम मांझी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1 लाख 453 मतो से आगे चल रहे हैं और अब कुछ वोटों की गिनती शेष रह गई है। अबतक करीब नौ लाख वोट की गिनती पूरी होने को है। अब यहां से राजद की जीत का मंसूबा काफी पीछे रह गया है। स्पष्ट तौर पर तो नहीं लेकिन जो मतों की गिनती और उसके बाद रुझान आ रहे हैं उससे यह कहना गलत नहीं है कि गया संसदीय क्षेत्र के नए सांसद के रूप में गया की जनता जीतनराम मांझी को देखना चाहती थी, उनके अरमान पूरे होने में केवल औपचारिकता ही शेष रह गई है कहा जा सकता है। लेकिन अंतिम रूप से परिणाम नहीं सामने आ जाते और जीत का प्रमाणपत्र नहीं निर्गत हो जाता है, कुछ भी कहना अतिश्योक्ति होगी। magadhlive की टीम सुबह से ही आप सभी को मतगणना की पल पल की रिपोर्ट देती रही है। अंतिम रूप से परिणाम आने की केवल प्रतीक्षा हमारी टीम कर रही है।
Leave a Reply