ब्रेकिंग: बिहार के गया में एयरटेल कंपनी के कार्यालय से 14.50 लाख की लूट, मैनेजर को मारी गोली

लूटी गई राशि के साथ अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर डोभी के पास किया गिरफ्तार

एयरटेल ऑफिस के बाहर लगी लोगो की भीड़

बिहार के गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के नई बाजार में संचालित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में दिनदहाड़े 14 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। शेरघाटी के नया बाजार स्थित होटल वेलकम के नीचे एयरटेल कार्यालय में घुसकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने एयरटेल कंपनी के स्थानीय मैनेजर को लूटपाट करते हुए गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनों अपराधी हेलमेट पहने हुए अंदर आए और मैनेजर बिहू कुमार को गोली मारकर उससे लगभग 14.50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की पुलिस को दी। घायल मैनेजर को शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने औपचारिक इलाज के बाद उसे गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाले तीनों अपराधियों को डोभी से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर डोभी के पास अपराधियों को लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है। घटना शनिवार को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के पास हुई है। बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है। हथियारबंद अपराधी एयरटेल के कार्यालय में ग्राहक बनकर प्रवेश किया। इसके बाद गन पॉइंट पर मैनेजर एवं कर्मचारियों को कवर कर लूट की बारदात को अंजाम दिया है। जब मैनेजर ने विरोध किया तो एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी।
एयरटेल कंपनी से 14 लाख की हुई लूट और गोली चलने की घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
पुलिस की तत्परता से लूटी गई राशि के साथ अपराधियों को को गिरफ्तार करने में सफल रही है।