बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव के रेलवे ट्रैक के समीप बधार से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलागंज थाने के पुलिस को दिया था । पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मृतक युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक किनारे बाधार में फेंक दिया है। जहां मंगलवार की सुबह खेत में काम करने के जा रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply