देवब्रत मंडल
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि बोधगया में सूबे के कई निर्वाचन आयुक्त आने वाले हैं। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने गया जिला पदाधिकारी को इस आशय की सूचना देते हुए बताया है कि 15 से 17 मार्च 2024 तक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 20 राज्य निर्वाचन आयुक्तों का तीन दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक बैठक हुई। जिसमें शामिल प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, संपर्क पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी निर्धारित कार्यक्रम में अपने दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संपर्क पदाधिकारी पूर्व से ही संबंधित राज्य निर्वाचन आयुक्त से संपर्क स्थापित कर सभी आवश्यक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था, विशेष कार्यक्रम, विभागीय जांच, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply