ब्रेकिंग न्यूज: गया में आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत,तीन गंभीर रूप से घायल

गया: इस वक्त की बड़ी खबर गया के बेलागंज थाना क्षेत्र से आ रही है जहां थाना क्षेत्र के पनारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गया। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। जहां घायलों को इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसे चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मृतक की पहचान पनारी गांव का रहने वाला जितेंद्र दांगी, एवं उसके पत्नी मीना देवी, शंकर राम कपिल यादव एवं बाली भगत बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों का भीड़ लगा हुआ है। वही बेलागंज थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गया है।