ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियो ने युवक को गोली मारकर किया घायल

गया-पटना सड़क मार्ग पर बेलागंज थानाक्षेत्र के फतेहपुर मोड़ से दक्षिण अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया।
गुरुवार की देर शाम फतेहपुर गांव निवासी उपेन्द्र शर्मा के पुत्र अतुल कुमार सड़क किनारे पैदल अपने गांव आ रहे थे। उसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी उक्त युवक से टिकारी जाने का रास्ता पूछ अचानक गोली मार दिया। और मोटरसाइकिल सवार अपराधी भागने में सफल हो गया। वही युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो सड़क किनारे गिर गया। जहां से वहां आस-पास में रहे लोगों ने गम्भीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेलागंज लाया। जहां से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया रेफर कर दिया।