ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

फाइल चित्र

फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पहाड़पुर-फतेहपुर सड़क मार्ग पर देवी स्थान के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से बेहतर इलाज के घायलों को गया रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मो. कुद्दुस खान (55) और आसिफ खान (27) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, रूपिन गांव के 22 वर्षीय रियाज खान की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद रूपिन गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घायल व्यक्ति दोनैया गांव का निवासी बताया जा रहा है।

इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है, और स्थानीय लोग घटना से बेहद व्यथित हैं।