ब्रेकिंग : गया में आपसी विवाद में युवक को गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज

गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है। जहां आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घायल युवक का नाम मो. वकील(28) पिता मो. अनवार अंसारी बताया गया है। जो कि समसपुर गांव का निवासी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे बेलागंज थाने के पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल युवक को भर्ती कराया गया। जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। जिसमें  युवक को दो गोली मारी गई है। फिलहाल बेलागंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष विनय कृष्णा प्रसाद ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

विज्ञापन