फतेहपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी चंदन की शिकायत पर, फतेहपुर थाने में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, और सोशल मीडिया पर हथियारों की तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के अनुसार, सवलपुर निवासी पवन राजवंशी, रजौली थाना क्षेत्र के दिनेश राजवंशी, और प्रदुमन उर्फ गोरेलाल राजवंशी पर चंदन के घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने, धमकी देने, और सोशल मीडिया पर हथियारों की तस्वीरें अपलोड करके चंदन और उनके परिजनों को धमकाने का आरोप है।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस मामले में और जानकारी के लिए जांच जारी है।
Leave a Reply