अतरी प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख की कुर्सी बरकरार, अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

अतरी: प्रखंड प्रमुख नवल किशोर सिंह व उप प्रमुख रूबी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज। अतरी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बैठक की गई । बैठक में सिर्फ 5 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए। जबकि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 6 पंचायत समिति सदस्य चाहिए थी। इसकी जानकारी देते हुए अतरी बीडीओ अनुराधा ने बताया की प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक की गई थी जिसमें 10 पंचायत समिति में से सिर्फ 5 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। इस संबंध में अतरी प्रमुख नवल किशोर सिंह ने बताया कि पांच सरकारी नौकरी त्याग करने के बाद समाज सेवा करने के लिए आया हूं। और 2016 से लगातार आठवीं बार चुनाव जीता हूं । बिहार पुलिस ,दरोगा ,शिक्षक, किरानी , बिहार राज्य खाद निगम प्रबंधक के पद को त्याग कर आज समाज सेवा करने में लगे हुए है। 2016 में पैक्स अध्यक्ष बनने के बाद से आजतक लगातार 8 बार चुनाव जीतते आ रहे हैं।