टिकारी संवाददाता: आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के समूह ने गठन प्रक्रिया में भाग लिया। प्रत्येक समूह से दो दो प्रतिनिधि यानी कुल 12 प्रतिनिधि चुने गए। निर्वाचित प्रतिनिधियों से गठित मंत्रिमंडल में प्रियल कुमारी प्रधानमंत्री और नौलेश कुमार तथा नंदिनी कुमारी उप प्रधानमंत्री चुनी गई। जबकि आदित्य कुमार स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री, कहकशां फिरदौस कृषि एवं बागवानी मंत्री, आशीष कुमार पुस्तकालय एवम विज्ञान मंत्री, शुभम कुमार खेल एवम सांस्कृतिक मंत्री तथा आयुष राज शिक्षामंत्री बनाए गए। प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में गठित संसद के सभी मंत्रियों को बेहतर कार्य करने का आशीर्वाद दिया। संसद गठन में नागेंद्र शर्मा, संजीत कुमार, गुड्डू कुमार आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। बाल संसद की पहली बैठक भी हुई। जिसमें प्रधानाध्यापक ने सभी मंत्रियों को उनके उत्तरदायित्व एवम कर्तव्यों के बारे में बताते हुए प्रत्येक शनिवार को दोपहर बाद मंत्रिमंडल की बैठक की घोषणा की।
Leave a Reply