गया की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में शौर्य और प्रतिभा का उत्सव, कमांडेंट अवार्ड समारोह संपन्न

✍️दीपक कुमार

गर्व की पल – OTA गया से 118 शानदार कैडेट होंगे पास आउट

गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) परिसर में सोमवार कमांडेंट अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में उन कैडेटों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन कर उत्कृष्टता हासिल की।

OTA गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने विजेता कैडेटों को विभिन्न ट्रॉफियां और मेडल प्रदान किए। सर्वोच्च सम्मान CSM बपन पॉल को ‘बेस्ट स्पोर्ट्समैन ऑफिसर कैडेट’ के लिए डायरेक्टर जनरल रॉशेट्रिया रायफल्स ट्रॉफी और गढ़वाल रायफल्स सिल्वर मेडल से नवाजा गया।

अन्य विजेताओं में JUO आनिरुद्ध प्रताप सिंह, BCA धन बहादुर गुरुंग, विदेशी कैडेट लै क्वांग दाई, JUO अनिल कुमार, OC सन्नी देओल, BUO आर्यवर्धन सिंह, ACA जगसीर सिंह और AUO सव्यसाची सोनी शामिल हैं। उन्हें भी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कंपनी और बटालियन स्तर पर, तिथ्वल कंपनी को इंटर कंपनी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान मिला। गुरेज कंपनी ‘ओवरऑल बेस्ट कंपनी’ रही। खेतारपाल बटालियन को ‘बेस्ट बटालियन’ घोषित किया गया। दूसरे स्थान पर कालीधर कंपनी रही।

शौर्य और बहादुरी की झलक देखने को मिलेगी मल्टी-एक्टीविटी डिस्प्ले में

लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास

समारोह में कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मिन्हास ने बताया कि 8 जून को 118 जेंटलमैन कैडेटों की पासिंग आउट परेड होगी। इससे पहले 7 जून को एक मल्टी-एक्टीविटी डिस्प्ले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैनिक रोमांचक करतब प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि OTA गया की स्थापना 18 जुलाई 2011 को हुई थी और यह देश के शीर्ष प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है। एक अप्रैल से यहां शॉर्ट सर्विस कमीशन भी शुरू किया गया है, जिसके तहत महिला और पुरुष दोनों कैडेटों को प्रशिक्षित किया जाएगा।