गया में पंचायत समिति सदस्या के घर पर आपराधिक हमला, पुलिस से सुरक्षा की मांग

गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में एक पंचायत समिति सदस्या के घर पर हमले की घटना सामने आई है। बीती सोमवार रात को कोरमा पंचायत के शेखपुरा टोला में अज्ञात हमलावरों ने पं.स. सदस्या के घर पर ईंट और पत्थर से हमला कर किया।

पंचायत समिति सदस्या के पति, सत्येंद्र पासवान ने चंदौती थाने में जान-माल की सुरक्षा की मांग करते हुए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि अजहर अंसारी और उनके परिजनों ने देर रात उनके घर पर हमला किया। उन्होंने बताया की घटना के समय फोन कर थाने से सहायता की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा ये कहा गया की दरवाजा बंद कर लीजिए और पुलिस ने अगली सुबह आने का वादा किया था, लेकिन नहीं आए, जिसके बाद पासवान ने खुद थाने जाकर आवेदन दिया। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है।