गया के रहने वाले सीआरपीएफ जवान की हृदय गति रुकने से मौत, परिवार में मातम

रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता

गया: जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बहोरमा गांव निवासी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) हजारीबाग में तैनात मिथिलेश प्रसाद (51) का बुधवार रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मिथिलेश प्रसाद रविवार को अपने गांव लौटे थे और इसी दौरान उनके घर पर यह दुखद घटना घटी। उनकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

वीडियो

मृतक के परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना सीआरपीएफ के अधिकारियों को दी। गुरुवार को सीआरपीएफ की एक टीम गया से पहुंची और मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पुलिस बल के सदस्यों ने अपने कंधों पर शव को उठाकर गांव के श्मशान घाट तक पहुंचाया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मिथिलेश प्रसाद अपने पीछे तीन बेटों और तीन बेटियों का परिवार छोड़ गए हैं, जिनमें से एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है। इस दुखद घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक की लहर है।