लोस चुनाव: प्रिंटिंग प्रेस के मुद्रकों के साथ डीडीसी ने की बैठक, आवेदन देने पर ही छापे जाएंगे पोस्टर बैनर व पैम्प्लेट

देवब्रत मंडल

लोकसभा चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से उपविकास आयुक्त विनोद दूहन की अध्यक्षता में गया जिले के प्रिंटिंग प्रेस (बैनर, पंपलेट, पोस्टर इत्यादि) के मुद्रकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया कि लोकसभा चुनाव के अवसर पर उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधि द्वारा चुनाव प्रचार हेतु पोस्टर, बैनर, पैंपलेट इत्यादि का मुद्रण कराया जाता है। जिसका स्पष्ट व्यय ब्यौरा प्राप्त किया जाना है ताकि उम्मीदवार द्वारा खर्च ब्यौरा देते समय सही जानकारी दिया जा सके। बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया है कि यदि कोई उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधि चुनाव प्रचार हेतु पोस्टर, बैनर, पंपलेट इत्यादि का मुद्रण करवाते हैं तो वह एजेंसी को अपने नाम से आवेदन देंगे, जिसमें मुद्रण हेतु स्पष्ट संख्या लिखा हो कि कितना प्रति छापना है। सभी को निर्देश दिया गया की आवेदन मिलने के बाद ही एजेंसी द्वारा मुद्रण का कार्य किया जाए। मुद्रक द्वारा मुद्रित पोस्टर, बैनर, पैंपलेट इत्यादि पर एजेंसी का नाम, पता एवं क्रम संख्या अनिवार्य रूप से देंगे ताकि संख्या का पता चल सके। बैठक में लिए गए निर्णय का शत प्रतिशत अनुपालन गया जिला के सभी प्रिंटिंग प्रेस द्वारा किया जाएगा। बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी, विभिन्न मुद्रकों का प्रोपराइटर/प्रतिनिधि उपस्थित थे।