गया में कुएं से मिला 17 वर्षीय युवती का शव, धारदार हथियार से हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी

बेलागंज: गुरुवार शाम बेलागंज थाना क्षेत्र के गिरिधारी बिगहा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब ग्रामीणों की निशानदेही पर पुलिस ने एक कुएं से 17 वर्षीय युवती का शव बरामद किया। मृतका की पहचान मनोज दास की पुत्री प्रभा कुमारी के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया भेज दिया। थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि युवती के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान मिले हैं, जिससे यह साफ होता है कि उसकी हत्या की गई है और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंका गया।

हालांकि, परिजन इस घटना पर कोई जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं, जिससे मामले को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और जल्द ही इस रहस्यमयी घटना की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

रिपोर्ट – अजीत कुमार , बेलागंज