अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड सेवत्तर चांदपुरा न्यू पथ से उत्तर 100 मीटर की दूरी पर तालाब के पास एक अज्ञात महिला की शव मिला है। इसकी सूचना अतरी थाना अध्यक्ष को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव के पास लगे ग्रामीणों के भीड़ को पहचान करने के लिए कहा गया लेकिन कोई भी शव की पहचान नहीं कर सका इसकी जानकारी देते हुए अतरी थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कहीं दूसरे जगह पर किया गया है और शव को छिपाने के ख्याल से इधर लाकर फेक दिया है। महिला के गले में दाग है, देखने से प्रतीत होता है किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा की इसकी मौत कैसे हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है पोस्टमार्ट होने के बाद शव को 72 घंटा के लिए शीत गृह में रखा जाएगा।
Leave a Reply