मोहड़ा प्रखंड: तालाब में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला, परिवार में शोक की लहर

रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता

अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड स्थित अरई गांव में रविवार शाम तालाब में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ मंटू कुमार के रूप में हुई, जो दुलार पंडित का पुत्र था। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल था।

रविवार शाम का हादसा:

ग्रामीणों के अनुसार, राजेश शौच के बाद तालाब में हाथ धोने गया था, जब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। घटना के वक्त कुछ ग्रामीणों ने उसे डूबते हुए देखा और शोर मचाया, लेकिन तत्काल प्रयासों के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका।्रामीणों के अनुसार, राजेश शौच के बाद तालाब में हाथ धोने गया था, जब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। घटना के वक्त कुछ ग्रामीणों ने उसे डूबते हुए देखा और शोर मचाया, लेकिन तत्काल प्रयासों के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका।

रातभर चला तलाशी अभियान:

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने प्रशासन को सूचित किया। मोहड़ा के सीओ राकेश रंजन ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान में मुश्किलें आईं। ग्रामीणों और गोताखोरों के प्रयासों के बावजूद रविवार रात तक युवक का पता नहीं चल सका।

सोमवार की सुबह शव मिला:

सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर से तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद प्रमुख प्रतिनिधि गया यादव ने नवादा बिगहा से लोकल गोताखोरों को महाजाल के साथ बुलाया। गोताखोरों ने दोपहर के समय युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला।


मोहड़ा सीओ राकेश रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, और परिवार इस दर्दनाक हादसे से गहरे सदमे में है। प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।