रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज
गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के बेल्हाड़ी गांव में अंडा नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो सहोदर (सगे) भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार हैप्पी कुमार और उनके भाई विप हैप्पी कुमार को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार (पहला इलाज) के बाद उन्हें गंभीर स्थिति देखते हुए जय प्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल दुकानदार हैप्पी कुमार ने बताया कि बेल्हाड़ी गांव के बदमाशों ने अंडा नहीं देने पर पहले गाली-गलौज किया, फिर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए।
इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, एक पुलिस अधिकारी) और थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस ने प्राथमिकी (एफआईआर, पुलिस में दर्ज की गई शिकायत) दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि हमला करने वाला बदमाश पहले भी कई बार बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब मामले की तहकीकात (जांच) कर रही है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
Leave a Reply