गया शहर के नामचीन कबाड़ी वाले की मौत, मामला संदेहास्पद, पुलिस की जांच शुरू

देवब्रत मंडल

मृतक के घर जुटी भीड़

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि गया शहर के उत्तरी इलाके का नामचीन एक कबाड़ी दुकानदार की मौत हो गई है। मृतक का नाम लक्ष्मण कबाड़ीवालाल बताया गया है। जो कि छोटकी नवादा मोहल्ले में रहता था। स्थानीय लोगों की भीड़ जब जुटने लगी तो पुलिस अहले सुबह मृतक के घर आई और लक्ष्मण को अपने साथ ले गई है।
स्थानीय लोगों में जो चर्चा हो रही है उसके अनुसार लक्ष्मण मंगलवार की रात अपने कंडी नवादा बाइपास स्थित दुकान पर गया था। जिसमें पार्टनरशिप पर लक्ष्मण यह कारोबार संचालित कर रहा था। जिसके बाद यह सूचना मिली कि लक्ष्मण किसी ई रिक्शा से कुछ लोगों के साथ अपने छोटकी नवादा स्थित घर लौट रहा था। ई रिक्शा पलटने से  दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पहले कुछ लोग जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले गए। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कई लोग देर रात अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भी ले गए थे। जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि लक्ष्मण के सिर पर गहरी चोट लगी थी और अधिक रक्तस्राव हो रहा था।
इधर सुबह डेल्हा थाना की पुलिस लक्ष्मण के घर पहुंची थी। लक्ष्मण को अपने साथ ले गई है। उस वक्त बताया जा रहा था कि वह जीवित है और बदन में कुछ हरकत हो रही है। जिसे डेल्हा थाना के पुलिस पदाधिकारी इलाज के लिए बुधवार की सुबह जेपीएन अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई है। डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि चिकित्सक ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।