इमामगंज में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने हाल ही में इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के चंदरिया गांव के पास एक हस्तलिखित पोस्टर छोड़कर बीड़ी पत्ता के ठेकेदार और मुंशी के खिलाफ मोर्चा खोला है। इस पर्चे में गरीब मजदूरों के समर्थन में उनकी मजदूरी के लिए लिखा गया है। बीड़ी पत्ता के मजदूरों को मजदूरी के खिलाफ उचित भुगतान करने की आवश्यकता है, और प्रत्येक मजदूर को कपड़ा, चावल, दवा आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके साथ ही, जंगलों और पहाड़ों में पसीना बहाने वाले मजदूरों के हिसाब से उचित मजदूरी निर्धारित नही करने वाले और उसके मजदूरी में कटौती करने वाले मैनेजर ठेकेदार मुंशी को दंडित किया जाने की भी बात कही गई हैं।
नक्सली द्वारा छोड़े गए इस पर्चे में काले कानून, भ्रष्टाचार, शोषण, घूसखोरी, महंगाई, और बेरोजगारी के खिलाफ क्रांतिकारी मजदूर और किसान संघर्ष को तेज करने की बात इस पर्चे में लिखी गई है। इसके साथ ही, फर्जी मुकदमा लगाने और गरीब जनता के ऊपर पुलिसिया दमन करना बंद करने की बात लिखी हुई है।
वहीं इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा नक्सली पर्चा बरामद नहीं किया गया है। इस पर्चे की छानबीन कर रहे हैं और इसके संबंध में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया की यह पर्चा नक्सली द्वारा या किसी असामाजिक तत्व द्वारा छोड़ा गया इसकी जांच की जा रही है।
Leave a Reply