टेउसा समाज विकास संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने टेउसा बाजार में स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता पर जोर दिया है। उनका कहना है कि यह बाजार आसपास के 40 गांवों का केंद्र बिंदु है और यहां की घनी आबादी को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। इलाज के अभाव में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, खासकर उन लोगों की, जो आर्थिक तंगी के कारण सही समय पर इलाज नहीं करा पाते।
संगठन के सदस्यों ने बताया कि टेउसा में जल्द ही सूर्यनारायण मनोकामना मंदिर के चारों ओर छठ घाट का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी प्रकार, अगर स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होती है तो यह जनहित में एक बहुत बड़ी पहल होगी, जिससे इलाके की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और आम जनता को राहत मिलेगी।
बैठक में संगठन के अध्यक्ष छोटू चौधरी ने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता यहां के लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है।” कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई और कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी, लक्ष्मण साव, अनिल चौधरी, डबलू कुमार, जर्मनी पासवान, संतोष गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार दांगी, लालबाबू चौधरी, चंदन साव, प्रभात साव, सुरज कमल, सागर कुमार, रोहित पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply