बेलागंज बाईपास पर हाइवा और पिकअप की सीधी टक्कर, दो की मौके पर मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

बेलागंज थाना क्षेत्र के बाईपास पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में हाइवा और पिकअप की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिए, वहीं घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक बेलागंज बाईपास पर एक किराए के मकान में रहकर पंचायत स्तर पर सोलर प्लेट लगाने का काम करता था। गुरुवार की देर रात, वह अरवल जिले से काम खत्म कर पिकअप वाहन से लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर पहुंचने के लिए बाईपास पर बने कट से दूसरे लेन में आया, विपरीत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे हाइवा से उसकी सीधी टक्कर हो गई।

इस दर्दनाक हादसे में पिकअप पर सवार बेलागंज थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी संजीत कुमार (30 वर्ष) और सुपौल जिले के बाजीतपुर निवासी नीरज कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। पिकअप चालक, जो सुपौल का ही निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज एएनएमसीएच, गया में चल रहा है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।