बालू माफियाओं को लेकर जिला प्रशासन ने दिखाया दम, बालू माफियाओं के गढ़ बन चुके तितोईया बालू घाट से 11 ट्रैक्टर जब्त

गया: जिले में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ ने जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने ज़िले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एव खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आज विशेष अभियान के तहत अवैध बालू खनन / उठाव/परिचालन का जाँच एवं छापामारी किया जाए। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोधगया थाना क्षेत्र के तितोयिया बालू घाट से 11 ट्रैक्टर को जब्त किया है। ज्ञात हो बोधगया थाना क्षेत्र के तितोयिया घाट से बड़े पैमाने पर बालू की अवैध उत्खनन किया जा रहा था। हालांकि इस घाट पर पुलिस के द्वारा पहले भी छापेमारी अभियान चलाया गया था।

इसके अलावे 12 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी किया गया है। इस छापेमारी के दौरान कुल 16 वाहन जब्त किये गए है। उसमें 1500 सीएफटी बालू एव 800 सीएफटी गिट्टी की मात्रा है। वहीं एक की गिरफ्तारी भी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज की छापेमारी अभियान में कुल 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।