डेस्क
इधर कुछ दिनों में हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन सतर्कता बरतने लगी है। संभावित दुर्घटनाओं को कैसे टाला जा सकता है, इसको लेकर रेल प्रशासन द्वारा समय समय पर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन कर रेलकर्मियों को सजग रहते हुए कर्तव्यों के निर्वहन करने के लिए मार्गदर्शन और दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डीडीयू मंडल के प्रबंधक की अध्यक्षता में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन गया जंक्शन पर किया गया। गया रेलवे स्टेशन स्थित यूटीएस रेस्ट हाउस में शुक्रवार को डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में डीआरएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि ट्रेन परिचालन में शॉर्टकट मेथड अपनाने वाले रेलकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसलिए उन्होंने रेलकर्मियों को शॉर्टकट मेथड नहीं अपनाने की सख्त चेतावनी दी। सेमिनार में रेलवे अधिकारी व रेल कर्मचारी शामिल हुए। सेफ्टी सेमिनार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि कार्य के दौरान शॉर्टकट मेथड न अपनाएं, अन्यथा आप लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ रेलकर्मचारियों को नियमानुसार कार्य करने पर विशेष बल दिया। इसके अलावा स्पैड (सिग्नल पासिंग एट डैंजर) जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए रनिंग स्टाफ को उनकी कार्य प्रणाली में सतर्कता व जागरूकता(सतर्कता पूर्वक) से कार्य करने की सलाह दी। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर सहित परिचालन विभाग से जुड़े कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।
Leave a Reply