टिकारी संवाददाता: टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग स्थित डिहुरी गांव के समीप टिकारी पावर स्टेशन से सीयूएसबी फीडर के लिए गई 33 हजार सप्लाई तार के पोल से एक वाहन जा टकराया। जिसके बाद पर निकली चिंगारी से समीप स्थित एक पेड़ धु धु कर जल गया। घटना गुरुवार की देर रात्रि घटित हुई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं टिकारी थाना की पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। स्थानीय नागरिकों के अनुसार यदि हाई टेंशन तार टूट कर गिरता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। घटना को लेकर बिजली विभाग द्वारा कोई लिखित शिकायत नही की गई है। वहीं दूसरी ओर मुर्गी बिगहा मोड़ के समीप बिजली ट्रांसफार्मर पर एक विशाल पेड़ गिर गया। जिससे ट्रांसफर्मर पोल से अलग हो सड़क पर आ गया और पावर सप्लाई ठप हो गया।
बिजली विभाग एवं एजेंसी के कर्मियों द्वारा पेड़ हटाकर पुनह ट्रांसफर्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है। बिजली की समस्या से परेशान हो रहे है उपभोक्ता मानसून के आते ही क्षेत्र में पावर सप्लाई पर ग्रहण लग गया है। प्रतिदिन घण्टो पावर कट से उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं की माने तो बिजली विभाग के लचर व्यवस्था के कारण पावर सप्लाई मामूली आंधी पानी मे घंटो बाधित हो जाती है। विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं का फोन रिसीव करने में अपनी तौहीन समझते है। मामले को लेकर विभाग के सहायक विधुत अभियंता व कनीय अभियंता से दूरभाष पर जानकारी लेने की कोशिश की गई परंतु सहायक विधुत अभियंता ने काल रिसीव नही किया। वहीं कनीय अभियंता का मोबाइल नम्बर भी स्विच आफ मिला। अनियमित बिजली की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं का विधुत अधिकारियों के विरुद्ध कभी भी गुस्सा फूट सकता है। विभागीय लापरवाही को लेकर लोग आंदोलन की तैयारी भी शुरू कर दी है।
Leave a Reply