फतेहपुर थाना परिसर में स्थानांतरित थानाध्यक्ष की विदाई व नए थानाध्यक्ष के सम्मान को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस क्रम में स्थानांतरित थानाध्यक्ष कुमार सौरभ को गणमान्य लोगों द्वारा बुके व उपहार देकर विदाई दी गई। वहीं नए थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित राजद नेता नागेंद्र यादव ने कहा की पूर्व थानाध्यक्ष कुमार सौरभ फतेहपुर में अपराध तथा शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने में सफल रहे। इनका कार्यकाल सराहनीय है जो कभी भुलाया नही जा सकता।
इस मौके पर पीएसआई रविकांत कुमार, पीएसआई राजेश कुमार यादव, रामाशंकर दूबे, मनोज कुमार, ओमशंकर ओझा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पूर्व थाना अध्यक्ष को उपहार भेंट कर तथा पुष्प हार पहना कर सम्मानित किए। वहीं नए थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि फतेहपुर में पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय बरकरार रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकार रखने तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply