फतेहपुर पुलिस ने दुष्कर्म मामले में आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

फतेहपुर: फतेहपुर थाने की पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम ललन कुमार है, जो थाना क्षेत्र के हसरा टोला गोपालपुर का रहने वाला है। इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पीड़िता ने 1 मार्च को फतेहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने घर में अकेली थी तो ललन ने उसे जबरदस्ती घर में खींचकर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 504, 506 भा०द०वि० और 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संवेदनशील मानते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष फतेहपुर को आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष फतेहपुर ने अपनी टीम के साथ छापेमारी करते हुए आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में प्रभावी वैज्ञानिक अनुसंधान करके आरोप पत्र जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। गया पुलिस ने यह भी कहा कि वह महिला सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है और किसी भी अपराध के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगी।