डुमरिया में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत, गांव में शोक की लहर

डुमरिया (गया), 10 जुलाई। बुधवार को डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बिजुआ-नैकाडीह गांव में मूंग की ओसाई करते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से एक पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 45 वर्षीय आदित्य साव और उनकी 13 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों घर के अंदर बिजली के पंखे की मदद से मूंग की ओसाई कर रहे थे जब यह हादसा हुआ।

घटना का पता तब चला जब एक पड़ोसी बच्ची सामान खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आई और उन्हें जमीन पर पड़ा देखा। उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने आकर देखा कि पिता-पुत्री जमीन पर पड़े हैं और पंखा उन पर गिरा हुआ है।

काजल कुमारी स्थानीय मध्य विद्यालय देवचन्दडीह में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। घरेलू काम के कारण वह उस दिन विद्यालय नहीं गई थी। परिवार अपने घर से ही एक छोटी दुकान भी चलाता था।

भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेज दिया गया है।”