तीन सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया, जब हंगामा हुआ तो मापी में डेढ़ लीटर कम पाया गया

जितेंद्र कुमार, खिजरसराय

पेट्रोल पंप पर कम फ्यूल देने को लेकर हंगामा, पुलिस के आने के बाद शांत हुआ

खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाना मोड़ के पास नन्दलाल सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को ग्राहक को कम फ्यूल देने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। यहां मौजूद दर्जनों ग्राहकों ने भी पंप पर इस प्रकार की धोखाधड़ी करने की शिकायत करने लगे। जिस युवक के साथ ये घटना घटी, उसने बताया कि कई बार ऐसा उसे लगा था कि इस पम्प पर कम फ्यूल दिया जाता है ।
खिजरसराय थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले सुभाष कुमार मंगलवार को पम्प पर अपने बाइक में ₹ 300 का पेट्रोल भरवाया तो देखा कि पेट्रोल मीटर उस हिसाव से मीटर में नहीं दर्शा रहा है । इसके बाद उसने कम तेल देने की शिकायत नोजल मैन से किया लेकिन वो तेल मापी कराने में आना कानी करने लगा। भीड़ बढ़ने के साथ अन्य ग्राहक भी हंगामा करने लगे। अंततः बाइक की टँकी को खाली कर तेल की मापी की गई तो डेढ़ लीटर से भी कम पाया गया। जिसके बाद सभी मिलकर पम्प पर जमकर हंगामा करने लगे। मौके पर 112 की पुलिस की टीम भी आ गई। फिर मामला शांत हुआ। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसपर कई लोगों ने अपनी बात रखकर नन्दलाल सर्विस स्टेशन के द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने की चर्चा सोशल मीडिया पर किया।