गया में बरस रही ‘आग’, फुटपाथ दुकानदार संघ ने भी कई जगहों पर खोला पनशाला

देवब्रत मंडल

गया में हीट स्ट्रोक के कारण कुछ मरीजों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। मौसम विभाग ने हीट वेव का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग हीट वेव और स्ट्रोक से बचने के लिए एडवाइजरी जारी किया है। सरकार की ओर से जगह जगह पर पनशाला की व्यवस्था की गई है। वहीं नगर निगम के द्वारा भी रैन बसेरों और कई सार्वजनिक स्थलों पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था आमजनों के लिए कर रखा है। इसी बीच फुटपाथ दुकानदारों ने शुक्रवार से केपी रोड में कई स्थलों पर पनशाला खोलकर लोगों की प्यास बुझाने के नेक काम मे लग गई है। ठेले पर पनशाला की व्यवस्था की गई है। जहां लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इस नेक और सराहनीय कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। इस मौके पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, सैयद शाद आलम, जॉनी यादव, मो अफजल, मनोज कुमार, मो विक्की, दानिश, विजय कुमार आदि इस मौके पर शामिल रहे। यहां लोगों को गुड़ चना के साथ शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि गया का तापमान सामान्य से काफी अधिक है। आमजन गर्मी से बेहाल और परेशान हैं। केपी रोड सहित अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में खरीदारी करने के लिए आ रहे ग्राहकों, ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, ई रिक्शा चालक अपनी प्यास पनशाला पर उपलब्ध पानी से बुझा रहे हैं। डीएम डॉ त्यागराजन एसएम हीट स्ट्रोक से बचने और बचाने के लिए अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को लगातार निर्देश जारी कर रहे हैं और साथ ही इसका मोनेटरिंग भी कर रहे हैं। सड़क से लेकर अस्पताल तक लू और गर्मी के कारण उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।