पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले भाजपा के एक सच्चे सिपाही पूर्व पार्षद रमेश चंद्रवंशी नहीं रहे

देवब्रत मंडल

File photo

गया जिला में भारतीय जनता पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में अपना सबकुछ न्योछावर कर देने वाले एक सच्चे सिपाही रमेश चंद्रवंशी का निधन हो गया। जिस वक्त गया शहरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की नींव रखी गई थी, उस वक्त से लेकर जीवनपर्यंत पार्टी के लिए समर्पित नेता, गया नगर निगम के पूर्व पार्षद रमेश कुमार चंद्रवंशी का निधन आज उन पुराने साथियों के लिए सबसे बड़ी दुःख की खबर है जो इनके साथ गया शहरी क्षेत्र में पार्टी का झंडा से लेकर डंडा तक उठाया है। खासकर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को पहली बार विधानसभा में भेजने में रमेश चंद्रवंशी के अवदानों को भुलाया नहीं जा सकता। रात रात भर पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह चुनाव में हाथ से पर्ची लिखना, फिर लिफाफे में डालकर उस लिफाफे पर भाजपा के चुनाव चिन्ह का स्याही वाले मुहर लगाना, फिर मतदाताओं के घर पर पहुंचाना भाजपा के कई पुराने साथियों को आज भी याद है। बूथ पर पोलिंग एजेंट बैठाने की बात हो या फिर चुनाव जीतने के हथकंडे अपनाना ये सब कुछ उस समय के वार्ड अध्यक्षों के हाथ में रहता था। ऐसे सच्चे सिपाहियों की वजह से गया शहरी विधानसभा क्षेत्र में जब भाजपा ने अपनी पहली जीत दर्ज की तो यह जीत ‘कील’ के समान इस चुनाव क्षेत्र(गया शहर विधानसभा क्षेत्र) में जो ठोक दिया गया वो कील आजतक किसी अन्य दल वालों के लिए उखाड़ने के लिए सोचना पड़ रहा है। ये बातें पुराने भाजपाई बताते हुए कहते हैं कि रमेश चंद्रवंशी के निधन की खबर ने उन्हें अंदर से हिलाकर रख दिया है। इनके निधन की खबर मिलने के बाद भाजपा नेताओं के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को नमन किया एवं विष्णुपद शमशान घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अंतिम संस्कार दिवंगत के छोटे पुत्र रोहित कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। इस दुःखद घटना पर भाजपा नेताओं के द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की दिवंगत रमेश चंद्रवंशी भाजपा के संगठन में लगातार कार्यकर्ता के रूप भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कर्त्तव्यनिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते रहेंगे। 2017 में नगर निगम में पार्षद पद पर निर्वाचित हुए। इस बीच 2019 में ब्रेन हैमरेज हो जाने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गए। आज वार्ड 12 के पार्षद डिम्पल कुमार इन्हीं के भतीजे हैं। इनके निधन पर पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। वहीं नगर निगम के कई पार्षद, पूर्व वार्ड पार्षद ने गहरा शोक व्यक्त किया है।